5 Top Website To Take Designer Outfits On Rent (किराये पर कैसे ले कपड़े)(डिजाइनर आउटफिट्स किराए पर लेने के लिए टॉप वेबसाइट)
आज दुनिया Modern हो चली है और लोग अच्छे कपड़े पहनने और एक अच्छे Personality में रहना पसंद करते हैं।किसी भी Function के लिए Designer Outfit, Personality को Improve कर सकते है लेकिन सभी लोगों के लिए एक अच्छे Designer Dress को Buy करना महँगा पड़ सकता है और यह उनके पूरे Budget को बिगाड़ सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि शादी पार्टी या किसी फंक्शन के लिए आप एक अच्छी महंगी ड्रेस को पहन सके तो आज हम इस Article में कुछ ऐसी Website के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि महंगे Designer OutFits (Website To Take Designer Outfits On Rent) को किराए पर देने का काम करती है।इन वेबसाइट की मदद से आप डिज़ाइनर आउटफिट्स को Rent पर ले सकते है।
Top Website To Take Designer Outfits On Rent(डिजाइनर आउटफिट्स किराए पर लेने के लिए टॉप वेबसाइट)
फ्लायरोब(FLYROBE)
ये फैशन Rantle सर्विस है, जहां Season के अनुसार Bags,ज्वेलरी और कपड़े मिलते है।इस वेबसाइट को 2015 में लॉन्च किया गई था और आज यह देश की बड़ी वार्डरॉब रेंटल सर्विस के तौर पर जानी जाती है।
FlyRobe पर ForEver 21,मेंगो,क्वर्क बॉक्स जैसे पॉपुलर ब्रांड्स हैं।इसी के साथ Top Designers सामन्त चौहान,शेहला खान व सुरेन्द्री के कलेक्शन उपलब्ध है।यहाँ से कोई भी Designer Dress तीन दिन के लिए Rent मिल जाती है और इन पश्चिमी परिधानों की कीमत 1798 से शुरू होती है और 18,999 रुपये तक रुक जाती है।
लिबरेंट (LIBERENT)
लिबरेंट भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो Designer Dresses के लिए रेंटल सर्विस उपलब्ध करवाता है।लिबरेंट से आप 3 दिन के रेंटल पीरियड पर आउटफिट्स को किराए पर ले सकते हैं और इस की सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए कोई भी Security Deposit नहीं देना पडता है।
इसी के साथ इसके खास बात यह है कि यह आपको रेंटल की तारीख से पहले ट्रायल देने का लेने का मौका भी देती है,जिसके लिए ₹350 का अतिरिक्त भुगतान करना होता है।
स्विशलिस्ट (SWISHLIST)
स्विशलिस्ट भी एक Online Website है जो आपके लिए Designer Dresses को Rent पर देने का Work करती है।इस साइट पर Online क्लोथिंग कैटेलॉग देखकर पसन्द के अनुसार किसी भी OutFit को Book कर सकते है।
Programe से दो दिन पहले Outfit को भेज दिया जाता है जिसे आप Programe खत्म होने पर अगले दिन Return कर सकते है।इस Website पर भी Security Deposite के रूप में OutFit की आधी कीमत ली जाती है।
(WRAPD) रैप्ड
WRAPD की शुरआत 2009 में हुई थी जिसे “Rent A Party Dress” के तरह शुरू किया गया था।
यह आप अपने चुने हुए Outfit की सही नाप देकर Book कर सकते है।यहाँ भी Security Deposit व Rentle Fees के तौर पर आपको तीन गुना कीमत चुकानी होती है।
क्लोजी (KLOZEE)
Klozee एक New Startup है जो अभी Banglore से शुरू हुआ है और वहा अपनी Service दे रहा है। यहां से बिना Security Deposit के Premium Outfits व Apparels को बुक कर सकते है।
Booking के बाद इसकी “क्लोज़ी एक्सप्रेस” सर्विस के माध्यम से अगले 3 Hour में आपके पास पहुँच जाएगा। अगर आपको यह पसन्द आता है तो आप इसे इसकी Retail कीमत पर खरीद सकते है।
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन काम आने वाली खास TIPS & TRICKS
- Personality Development Series-खुद को बनाये बेहतर
- Amazing Scientific Facts-रोचक तथ्य लिस्ट जो आप नही जानते।
दोस्तो आपको यह Website List [Top Website To Take Designer Outfits On Rent(डिजाइनर आउटफिट्स किराए पर लेने के लिए टॉप वेबसाइट)]कैसी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताये।