VIGO VIDEO SE PAISE KAISE KAMAYE? BEST TIPS TO GET HIGH FLAME

Vigo Video Se PAISE KAISE KAMAYE?

हेलो दोस्तों, आप सभी YouTube से तो परिचित होंगे। YouTube पर लाखों लोग Daily वीडियो शेयरिंग करते हैं और इसके बदले उनका मोनेटाइजेशन स्टार्ट होने पर जो एड्स Viwers को Show होता है।उनके बदले Creator को पैसे मिलता है लेकिन यहां पर इतना आसान नहीं होता है और कंपटीशन YouTube पर बहुत ही बढ़ गया है इसीलिए आज मैं आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म शेयर करने जा रहा हु जो YouTube का Best Altranetive App Platform है और साथ ही यह बहुत पॉपुलर है और आपको आपकी Videos के लिए अच्छे पैसे भी देता है।

आप आपके मनी को Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो और मिनिमम Redeem केवल $1 है! इस प्लेटफार्म का नाम Vigo Video-Formerly Hypester है जिसे पहले Hypester के नाम से जाना जाता था

तो आज हम जानेंगे कि विगो वीडियो से पैसे कैसे कमाए (VIGO VIDEO SE PAISE KAISE KAMAYE?)

Vigo Video Se Paise Kaise Kamaye
Vigo Video se Paise Kaise Kamaye

What Is Vigo App? (Vigo App क्या है?)

VIGO APP एक शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां पर आप 15 सेकंड/30 सेकंड वाले वीडियो अपलोड कर सकते हैं|Vigo की तरह Musically व Like App पहले से उपलब्ध है जो कि काफी पॉपुलर है लेकिन इन पर वीडियो के बदले पैसे नहीं दिया जाते है| इसलिए अगर आप Short वीडियो बनाने के शौकीन है तो यह आपके लिए अच्छा कमाई का Source बन सकता है।

यदि आपको फनी वीडियोस बनाना या चेहरा दिखाना पसंद नहीं है तब भी आप इससे कैमरे द्वारा कुछ Shoot करके डाल सकते है और Flames कमा सकते है।यह एक अच्छा platform है जहाँ आप Flames के साथ Fame भी कमा सकते है।

What Is Flames? (Flame क्या है?) ~ Vigo Video Se Paise kaise Kamaye?

Flames ,Vigo Video के Viral होने पर दिया गया Point है जिन्हें Flames कहा जाता है।इन्हें Paytm या Paypal में Reedem किया जा सकता है।तो जानते है कि Vigo Video Se Paise Kaise Kamaye?

  1. यदि आपके पास Vigo ऐप उपलब्ध नहीं है तो उसे आप यहां से डाउनलोड करें।
    • Link: Vigo App Download
    • Follow Me My Vigo ID-80728523608
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा।इसमें आप Start पर क्लिक करें और अपनी Facebook ID से लॉगिन करें।फिर Back लेने पर आपको Again Start पर क्लिक करने होगा जो Playstore पर Open होगा।अब आप यह से app को Install कर सकते है।
  3. ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे Same Facebook ID से लॉगिन करें।
  4. लॉगिन होने के बाद Dashboard पर आपको बीच में कैमरे का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आप वीडियो को सूट कर सकते है।
  5. इसमे आप वीडियो के मुताबिक म्यूजिक व इफेक्ट यूज़ कर सकते है।

Special Point:- Vigo App पर Flames के लिए केवल कैमरे के द्वारा वीडियो सूट करें ,एल्बम द्वारा Downloaded या CopyRight वीडियो डालने पर Flames नहीं मिलते हैं।

  1. Vigo के अनुसार Flames पाने के लिए वीडियो को हमेशा कैमरे से शूट कर अपलोड करे।
  2. Vigo Platform Fun करने के लिए है तो आप फनी वीडियो बनाने की कोशिश करें। जिससे की फनी वीडियो पर आपको अधिक से अधिक लाइक और पॉपुलर होने की संभावना होगी और ज्यादा Flames भी मिलेंगे।
  3. वीडियोस को लगातार अपलोड ना करें उनके बीच कम से कम 2 Hours का अंतराल रहने दे।
  4. वीडियोस में ब्राइटनेस,लाइट आदि का ध्यान रखें।
  5. ज्यादा Flames पाने के लिए अपने दोस्तो को लिंक से Vigo App Join करवाये।हर फ्रेंड को रेफर करने पर आपको अगले 10 दिन तक फ्रेंड के द्वारा Earn Flames में से 20 % दिया जाएगा।

How to Refer VIGO App? (Vigo एप्प को रेफेर कैसे करे?)

  1. Vigo ऐप को रेफर करने के लिए Last में Me टैब पर क्लिक करें और Me Tab में जाने पर Flames पर क्लिक करें।
  2. फिल्म्स पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने द्वारा लिखे हुए फिल्म दिखाई देंगे वह नीचे की ओर लास्ट में इनवाइट टू अर्न फिल्म्स का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  3. Invite To Earn Flames” क्लिक करने के बाद आप अपने Link को fb पर शेयर कर सकते हैं|link को फिलहाल FB के अलावा अभी कहीं और शेयर नहीं किया जा सकता है!

Flemes को कैसे रिडीम करे?

  1. फ्लेम्स को रिडीम करने के लिए Me>>Flames>>link to Paypal Account पर क्लिक करे।
  2. नेक्स्ट स्क्रीन पर अपने Paypal /Paytm Account को ओपन करें और अगर आपके पास Paypal / Paytm अकाउंट नहीं है तो एक नया अकाउंट क्रिएट करें उसे वेरीफाई करें।
  3. अकाउंट लिंक करने के पश्चात आप Flames को मिनिमम $1 होने पर रेडिम कर सकते हैं और रेडम की गई Money Instant आपके Paypal Account में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Conclusion ~ Vigo Video Se Paise kaise Kamaye?

आप Short वीडियो डालकर इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Vigo App की सबसे अच्छी खास बात यह है कि आपके पेमेंट को Instantly आपके पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है जो कि Paypal के द्वारा Upto 7 Days में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

दोस्तों Vigo video Se Paise kaise kamaye? यह आप समझ गए होंगे और अगर आप भी ऐसी Instant Paypal cash या Paytm Cash देने वाली कोई भी ऐप के बारे में जानते हैं तो उसे कमेंट में शेयर करना ना भूलें और अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम हो तो उसे कमेंट में जरूर पूछें और इसके अलावा अगर आपको पोस्ट हेल्पफूल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

3 thoughts on “VIGO VIDEO SE PAISE KAISE KAMAYE? BEST TIPS TO GET HIGH FLAME”

Leave a Comment