TRUECALLER से किसी Number Series को कैसे Block करे?

Unwanted Calls और Spam Sms से लगभग सभी परेशान होते है।आप और हम Daily न जाने कितने Unwanted Calls और Spam Massage Face करते है जिनमे किसी कंपनी, बिज़नेस से Releted Offer दिए जाते है।

लेकिन इन कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए भी हमारे पास 2 तरीके मौजूद है।इसके लिए हम अपने Sim operator से बात कर DND (Do Not Distrub) Service Activate करवा सकते है जिससे Service Provider द्वारा Spam Calls को हमेशा के लिए रोक दिया जाता है।

इसके अलावा हम किसी Apps की मदद से Number Block कर सकते है लेकिन आपने कभी एक चीज़ Notice की होगी कि एक Number को Block करने पर उसी Number Series से दोबारा Call किया जाता है और यह Possible नही है कि एक-एक कर सभी Number को Block किया जा सके।

INDIA में Mostly TeleMarketing Number Series +91141 से स्टार्ट होती है।तो चलिए जानते है कि”TrueCaller का use कर किसी भी Number Series को Block कैसे करे?”

HOW TO BLOCK ANY NUMBER SERIES ON TRUECALLER? (Hindi)

Truecaller se Number Series Kaise Block kare?
Truecaller se Number Series Kaise Block kare?

1.Number Series Block करने के लिए TrueCaller App Downlaod करे।अगर आपके पास Available है तो इसकी जरूरत नही है।
2.अपना TrueCaller Launch करे और Left Corner में 3 Dot पर क्लिक कर Setting पर जाए।

3.Setting पर क्लिक करने के बाद Block पर क्लिक करे।

TrueCaller Any Number Series Block Tips In Hindi

4.अब “View My Block List” पर क्लिक करे।

TrueCaller Any Number Series Block Tips In Hindi

5.अब नीचे कार्नर में (+) Icon पर क्लिक करे और अब आपको 3 ऑप्शन Show होंगे उनमे से  “Block A Number Series” पर Tap करे।

TrueCaller Any Number Series Block Tips In Hindi

6.अब आपसे Number Series भरने के लिए बोला जाएगा।इसमे +91141 या कोई अन्य Number Series को भरे।

TrueCaller Any Number Series Block Tips In Hindi

7.Hurry!अब आपका  Number Series  Successfully Block हो चुकी है।

Friends यदि आप एक Best Unwanted Calls और Number Calls को Block करने का सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे है तो TrueCaller सबसे Best है।
अगर Post पसन्द आई हो तो अपने Friends के साथ शेयर करना न भूले और Comment में कोई सवाल हो तो जरूर पूछे।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment