प्रोटेम स्पीकर क्या है? (Protem Speaker kya hai )
प्रोटेम शब्द लैटिन भाषा के प्रो टैम्पोर शब्द का संक्षिप्त रूप है। इसका अर्थ होता है- ‘कुछ समय के लिए‘।
लोकसभा (संसद का निम्न सदन) के आम चुनाव के बाद गठित लोक सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करने हेतु राष्ट्रपति के द्वारा नवगठित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हैं,इसे ही प्रोटेम स्पीकर कहते हैं।
यह लोकसभा के सभी सदस्यों को शपथ दिलाता हैं एवं स्थाई अध्यक्ष के निर्वाचन का अध्यक्ष के रूप में संचालन करता है।
प्रोटेम स्पीकर की ज़रूरत लोकसभा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद एक साथ खाली रहने पर अस्थायी रूप से होती है।
सदन द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन हो जाने पर प्रोटेम स्पीकर का पद स्वत: ही समाप्त हो जाता है।