52 Playing Cards Name In Hindi And English ताश पत्तों की जानकारी

Playing Cards Name In Hindi – लोग अपने फ्री टाइम में कई प्रकार के खेल खेलना पसंद करता है, इनमें से एक खेल है जो कि ताश के पत्तों (Playing Cards) के द्वारा खेला जाता है।

यह बहुत ही पॉपुलर गेम है जो कि कई प्रकार से खेला जा सकता है। इसके कई ऑनलाइन प्रकार भी उपलब्ध है जैसे कि रम्मी व तीन पत्ती जो की Online बहुत ही पॉपुलर है और साथ में Online रमी खेल कर पैसा भी कमाया जा सकता है।

यदि आप इस गेम से अनजान है या जानना चाहते है तो आज हम Playing Cards के बारे में “ताश के पत्तों की जानकारी और इससे खेले जाने वाले सभी गेम व All Playing Card Names In Hindi And English With Pictures” के बारे में जानेंगे।

52 Cards Name In Hindi ताश के पत्तों की जानकारी

ताश के खेल में कुल 52 पत्ते होते हैं।इनमें चार प्रकार के पत्ते पाए जाते हैं जो कि पान, चिड़ी ,हुकुम व ईंट के होते है। प्रत्येक प्रकार के पत्तों की संख्या 13-13 होती है। 

अंको के आधार पर प्रत्येक प्रकार के चार पत्ते होते है जैसे 4 इक्के ,4 बादशाह etc।

52 Playing Cards Name In Hindi And English
Playing Cards Name In Hindi

52 Playing Cards Name In Hindi And English With Pictures ताश के पत्तो के नाम

ताश के पत्तो में कुल 52 पत्तो के नाम (52 Playing Cards Name In Hindi) अलग-अलग होते है जिन्हें आप टेबल में आसानी से समझ सकते है।

ताश के पत्तों पर अंक (Number On Playing Card)पान ताश का पत्तापानहुक्म ताश का पत्ताहुक्मचिड़ी ताश के पत्ताचिड़ीईंट ताश का पत्ताईंट
2 (Two) 
दुक्की
पान की दुक्कीहुक्म की दुक्कीचिड़ी की दुक्कीईंट की दुक्की
3 (Three)
तिक्की
पान की तिक्कीहुक्म का तिक्कीचिड़ी की  तिक्कीईंट तिक्की
4 (Four)
चोक्की
पान की चौकीहुक्म की चौकीचिड़ी चौकीईंट चौकी
5 (Five) 
पंजी
पान की पंजीहुक्म की पंजीचिड़ी की पंजीईंट की पंजी
6 (Six) 
छक्की
पान की छक्कीहुक्म की छक्कीचिड़ी छक्कीईंट छक्की
7 (Seven)
सत्ती
पान की सत्तीहुक्म की सत्तीचिड़ी सत्तीईंट सत्ती
8 (Eight) 
अट्ठी
पान की अट्ठीहुक्म की अट्ठीचिड़ी अट्ठीईंट अट्ठी
9 (Nine) 
नहला
पान का नहला हुक्म की  नहलाचिड़ी नहलाईंट नहला
10 (Ten) 
दहला
पान का दहलाहुक्म की दहलाचिड़ी दहलाईंट दहला
J (Gulam)
गुलाम
पान का गुलामहुक्म की गुलामचिड़ी गुलामईंट गुलाम
Q (Begam)
बेगम
पान की बेगमहुक्म की बेगमचिड़ी बेगमईंट बेगम
K (Badshah) बादशाहपान का बादशाहहुक्म की बादशाहचिड़ी बादशाहईंट बादशाह
A (IKKA)
इक्का
पान का इक्काहुक्म की इक्काचिड़ी इक्काईंट इक्का
52 Cards Name In Hindi

Playing Cards Name In Hindi To English ताश के पत्तों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में

English Names Of CardsHindi Names Of Cards
Heartsपान/दिल (Paan/Dil)
    Spades   हुकुम (Hukum)
  Diamondsईंट (Eent)
Clubsचिड़ी (Chidi)
Jackगुलाम (Ghulam)
Queenबेगम/रानी (Begam/Rani)
Kingबादशाह/राजा (Baadshah/Raja)
Jokerजोकर (Jokar)
Cardपत्ता (Patta)
Deckगड्डी (Gaddi)
Cardsताश (Taash)
Playing Cards Name in English to Hindi

FAQ ABOUT PLAYING CARDS IN HINDI

ताश की गड्डी में पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है?

ताश के पत्ते समय या काल की गणना करना सिखाते हैं। लोगों के पास पुराने समय मे कैलेंडर नहीं होते थे,उस समय ताश के 52 पत्ते से साल के 52 सप्ताह की गणना बड़ी आसानी से कर लेते थे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसी गणना में लीप वर्ष की अवधि को पूरा करने के लिए ताश की गड्डी में जोकर को शामिल किया गया। 

ताश में कौन सा पत्ता बड़ा होता है?

इक्का

ताश के खेल को क्या कहते हैं?

पोकर (Poker)

ताश पत्तों से कितने खेल खेले जा सकते हैं?

Rummy ,Solitare ,दहला कोट ,दुकड़ी ,तिकड़ी ,तीन पत्ती Etc

तो दोस्तो यह थी ताश के खेल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, यदि Playing Cards Name In Hindi के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट में ज़रूर पूछे और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment