Google Play Store Ki Id Kaise Banaye?(Step by Step Process With Screenshot In Hindi)
Google Play Store एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से किसी भी Free व Paid Android Application को आसान तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है जो कि आपके Android Mobile के Version से Complaiatable होते है।गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों की संख्या में एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले Google Play Store ki Id / Account बनाना होता है।आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Google Play store ki ID kaise banaye?
जब भी नया Android Device Buy किया जाता है तो उसमें Google Play Store पहले से Install होता है और Mobile चलाने के लिए भी Google Play Store Ki Id को Setup करना होता है। इसके लिए एक जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है तो चलिए जानते हैं आसानी से Without Number Google Play Store ki Id Kaise Banaye?
Google Play Store Ki Id Kaise Banaye?(Without Number Trick)
नया मोबाइल बाय करने के बाद सबसे पहले प्ले स्टोर का अकाउंट सेट अप करना सबसे जरूरी होता है।आगे अब आप Step By Step (With ScreenShot) आप जान सकते हैं कि Play Store Account Kaise Banaye?
1.Open Play Store App
- प्ले स्टोर का ऐप ओपन करें। App Open करने के बाद डैशबोर्ड पर Gmail Account से Signin करने के लिए Option उपलब्ध होगा।
- अगर आपके पास पहले से Gmail अवेलेबल है तो उससे आप यहाँ Gmail & Password Enter कर साइन इन कर सकते हैं।
- यदि आपके पास जी मेल अकाउंट नहीं है, तो आप नीचे कॉर्नर में Left Side में “Create A New Account” पर क्लिक करें।
2.ENTER First & lAst Name
- First Name- इसमें आप अपना नाम TYPE करे।
- LAST NAME– इसमें आप अपना Surname Enter करे।
3. ENTER BASIC INFORMATION (DOB & GENDER)
- DOB- इसमें अपनी जन्म दिनांक भरे।
- GENDER- इसमें अपना MALE/ FEMALE सेलेक्ट करे।
4.Pick A Gmail Account
- इसमें आपको 2-3 Email Account Pick करने के लिए Suggest किया जाता है।
- अगर यह पसंद न आये तो Last Option “Create A Different Gmail Address” पर क्लिक करके Custom Email बना सकते है।
- Email Address Select करने के बाद Next पर क्लिक करे।
- इसमें Left Corner पर Use Mobile का option होता है यदि आप Number Verify कर Account बनाना चाहते है तो इसे Select कर सकते है।
Note:- Email Address को याद करले ताकि भविष्य में Gmail Id & Password की मदद से लॉगिन कर पाए।
5.Create A Password
- अब आपको यहां पर एक मजबूत पासवर्ड बनाना है।
- मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- यह Capital Letter, Small Letter ,Number व Special Character का उपयोग से बना हुआ होना चाहिए।
- यह कम से कम 8 शब्दों का होना चाहिए।
6. Terms & Condition
अगले पेज पर Google की Terms & Condition दी हुई होगी।इन्हें पढ़कर “I Accept & Agree” पर क्लिक करे।
7.Payment Method:-
- अगले पेज पर आपका Payment Mathod अर्थात क्रेडिट कार्ड एंड डेबिट कार्ड Add करने के लिए बोला जाएगा।
- अगर आप Play Store पर Paid Apps Buy करना चाहते हैं तो अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल भर सकते हैं।
- अगर नहीं तो आप No Thanks Option सेलेक्ट कर सकते हैं।
सभी स्टेप्स कंप्लीट होने के बाद Gmail Address व Password के द्वारा गूगल में Signin कर पाएंगे।
Conclusion:- तो आज हमने इस आर्टिकल में Google Play Store Ki Id Kaise Banaye? के बारे में Step By Step बताया है।जो कि आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर इससे संबंधित कोई भी Question हो तो Comment में ज़रूर पूछे।इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
हमारी Site VisionHindi पर टेक्नोलॉजी,टिप्स ट्रिक्स, Top 10, Personality Development, Earn Money Online से संबंधित व अन्य जानकारी हिंदी में शेयर की जाती है।तो हमे Email Newsletter व Social Media पर शेयर करना न भूले।
यह भी जाने:-