Online Voter Name List Check Kaise Kare?
भारत मे साल में कई चुनाव होते रहते हैं।इनमें देश के सभी लोग अपने मतदान का अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते है।
अगर बात की जाए 18 से 19 साल के युवाओं की तो इनकी संख्या इस साल एक करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है तो जाहिर सी बात है।
अगर आप भी अपना पहला मतदान इस लोकसभा चुनाव में प्रयोग करने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter Name List Check) में है या नहीं।
अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि “Online Voter Name List Check kaise kare?” तो आज हम इस Tutorial में बताने जा रहे हैं कि आप कुछ ही समय में “वोटर लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक कैसे कर सकते हैं?”
सभी लोगों को लोकसभा चुनाव से पूर्व अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए,जिससे सुनिश्चित हो सके कि आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा हुआ है या नहीं।
लिस्ट में नाम नही होने पर आप समय रहते अपना नाम वोटर लिस्ट में न होने पर जुड़वाँ(Add कर) सकें क्योंकि नाम Add होने पर ही चुनाव आयोग Voter Id Card को जारी करता है,इस card से ही आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाते हैं।
तो चलिए समझते हैं इसकी पूरी Process इस Tutorial में
Online Voter Name List Check kaise kare?
1. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल(NVSP) की Official Website पर जाना होगा।
2.NVSP WEBSITE के होम पेज पर “Search Your Name In Electoral Roll” पर Click करे।
3.अगले पेज पर वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए दो अलग-अलग तरीके काम में ले सकते है।
- 1.Search By Detail/विवरण के द्वारा
- 2.पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.
4.Detail के द्वारा नाम पता करने के लिए सभी जानकारी को Fill करके Submit करना होगा।
5.Submit करने के बाद यदि आपका नाम लिस्ट में है तो दिख जाएगा या न होने पर एक खाली पेज दिखाई देगा।
6.यदि पहचान पत्र आपके पास है तो आप EPIC NUMBER पहचान पत्र पर देखकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
- Top 7 VIDEO EDITOR APPS 2019
- TOP 10 CAR RACING GAMES FOR ANDROID 2019 IN HINDI
- TOP 10+ HD MOVIES DOWNLOAD SITE IN HINDI 2019
- YOUTUBE VIDEOS DOWNLOAD KARNE KE 2 REAL TARIKE
- Top 10+ Money Making Apps 2019 In Hindi
- 10 Richest Man In World।दुनिया के 10 अमीर व्यक्ति
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- ऑनलाइन काम आने वाली खास TIPS & TRICKS
- Personality Development Series-खुद को बनाये बेहतर
- Amazing Scientific Facts-रोचक तथ्य लिस्ट जो आप नही जानते।
आप अपना नाम चेक करके पता करे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।आपको यह पोस्ट “Online Voter Name List Check Kaise Kare?” कैसी लगी और अगर आपको कोई समस्या है तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।