12 Months Name In Hindi And English, Sanskrit महीनों के नाम

आज इस आर्टिकल में हम सभी महीनों के नाम (ALL MONTHS NAME IN HINDI And ENGLISH AND SANSKRIT) के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही आज हम हिंदी नव वर्ष के सभी महीनों के बारे में भी जानेंगे।

दिन और महीनों और वर्ष के आधार पर ही समय का अनुमान लगाया जाता है और इसी के आधार पर समय की गणना करता है।पुराने समय में नक्षत्र और काल के आधार पर इसकी समय की गणना की जाती थी पर समय बदलने के साथ साथ कई कैलेंडर आ गए है जिनसे अब समय की गणना की जाती है।

अगर बात की जाए अंग्रेजी महीनों के बारे में तो अधिकतर लोग इनसे परिचित हैं जबकि भारतीय सभ्यता के परिचायक हिंदी नव वर्ष के महीनों के बारे में गिने चुने लोग ही सही तरीके से जानते है।

अंग्रेजी नववर्ष के अनुसार नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है अर्थात इसका प्रारंभ 1 जनवरी से होता है जबकि हिंदु नववर्ष का प्रारंभ चेत्र मास से (महीने) होता है।

All Months Name In Hindi And English, Sanskrit । सभी महीनों के नाम हिंदी ,अंग्रेजी व संस्कृत में

Months Name In Hindi And english And Sanskrit
Months Name In Hindi

Months Name In Hindi And English

S.N.Months Name In EnglishMonths Name In HINDINUMBER OF DAYS IN MONTHहिंदी नववर्ष Monthwise
1Januaryजनवरी31पौष-माघ
2Februaryफरवरी28 / 29माघ-फाल्गुन
3Marchमार्च31फाल्गुन-चैत्र
4Aprailअप्रैल30चैत्र – वैशाख
5Mayमई31वैशाख – जेठ
6Juneजून30जेठ-आषाढ़
7Julyजुलाई31आषाढ़-श्रावन
8Augustअगस्त31श्रावन-भाद्रपद
9Septemberसिंतबर30भाद्रपद-आश्विन
10Octoberअक्टूबर31आश्विन-कार्तिक
11Novemberनवंबर30कार्तिक-मार्गशीर्ष
12Decemberदिसंबर31मार्गशीर्ष-पौष
MONTHS NAME IN HINDI

विक्रम संवत के अनुसार सभी महीनों के नाम All Month Name In Sanskrit

हिंदी नव वर्ष में साल की संख्या को विक्रम संवत के अनुसार गिना जाता है। हिंदी वर्ष के सभी महीनों को संस्कृत भाषा में लिखा जाता है तो चलिए जानते हैं क्रमानुसार हिंदी नव वर्ष के सभी महीनों के नाम के बारे में।

  1. पहला (First Month ) – चैत्र
  2. दूसरा (Second Month) – वैशाख
  3. तीसरा (Third Month)– ज्येठ
  4. चौथा (Fourth Month) – आषाढ़
  5. पाँचवा (Fiveth Month) – श्रावन
  6. छठा (Sixth Month) – भाद्रपद
  7. सातवाँ (Seventh Month) – आश्विन
  8. आठवाँ (Eighth Month) – कार्तिक
  9. नवाँ (Ninth Month) – मार्गशीर्ष
  10. दसवाँ (Tenth Month) – पौष
  11. ग्यारहवाँ (Eleven month) – माघ
  12. बारहवाँ (Twelveth month) – फाल्गुन

FAQ ABOUT Months Name In Hindi

हिंदी में महीने कितने होते हैं?

एक वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं। प्रत्येक महीने में 15 दिन के दो पक्ष होते हैं जिनको शुक्ल और कृष्ण कहते है।

कितने महीने 30 दिन के होते हैं?

4 महीने 30 दिन के होते हैं। अप्रैल ,जून ,सितम्बर व नवम्बर

कितने महीने मिलकर 1 वर्ष बनाते हैं?

बारह महीने मिलाकर। हिन्दू काल गणना के अनुसार एक वर्ष को देवताओं का एक दिवस कहते हैं

1 वर्ष में कितने दिन होते हैं?

आमतौर पर एक वर्ष में 365 दिन होते हैं, लेकिन एक लीप ईयर में 366 दिन होते हैं

फरवरी में कितने दिन होते है?

फरवरी में 28 दिन होते है और एक लीप वर्ष में इसमे 29 दिन होते है जो चार साल में एक बार आता है।

लीप वर्ष का पता कैसे करे?

लीप वर्ष का पता लगाने के लिए आप Year (साल) को 4 से विभाजित करे यदि पूरा भाग जाता है तो वो लीप वर्ष होगा।जैसे कि 2024/4 =506 अतः यह एक लीप वर्ष होगा।

अगर आप इसे वीडियो में देखकर समझना चाहते है तो यहाँ वीडियो भी देख सकते है।

Months Name In hindi


इस पोस्ट में (All Months Name In Hindi And English And Sanskrit) की जानकारी को कम और सरल शब्दों में आपको देने की कोशिश की है।अगर आपको जानकारी पसन्द आई है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ज़रूर पहुंचाए।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment