Top 30 चिकित्सा से संबंधी महत्वपूर्ण आविष्कार

चिकित्सा से जुड़े महत्वपूर्ण आविष्कारों ने दुनिया में समय-समय पर किये गए हैं,जिन्होंने लोगों की जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है।चिकित्सा में हुए इन महत्वपूर्ण आविष्कारों के पीछे अलग-अलग वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है और इन वैज्ञानिकों के नाम व खोज के बारे में अक्सर कहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है।

आज इस आर्टिकल में हम “चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण आविष्कार व वैज्ञानिकों (Medical Scientists And Their inventions)” के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

TOP 30 चिकित्सा से संबंधी महत्वपूर्ण आविष्कार । Medical Scientists And Their inventions

Medical Scientists And Their invention
Medical Scientists And Their invention
आविष्कार (Invention) वैज्ञानिक (Scientist) / INVENTOR
विटामिन फंक
विटामिन ‘ए’मैकुलन
विटामिन ‘बी’मैकुलन
विटामिन ‘सी’होल्कट
Vitamin ‘D’हॉपकिन्स
होम्योपैथीहैनिमैन
Streptomycinबोम्समैन
ओपन हार्ट सर्जरीवाल्टललिलेहल
प्रथम परखनली शिशुएडवर्ड्स एंड स्टेप्टो
एंटीजनलैंडस्टिनर
क्लोरोफॉर्महैरिसन तथा सिम्पसन
डायबिटीज़बेटिंग
आर. एन. ए.जेम्स वाटसन तथा आर्थर अर्ग
डी.एन. ए.जेम्स वाटसन तथा क्रिक
सल्फा ड्रग्सडागमैंक
हृदय प्रत्यारोपणक्रिश्चियन बर्नार्ड
गर्भनिरोधक गोलियांपिनकस
पेनिसिलिनअलेक्जेंडर फ्लेमिंग
इंसुलिनबेटिंग
टेरामाइसिनफिनेल
पोलियो वैक्सीनजॉन इ. साल्क
बैक्टीरियाल्यूवेनहॉक
मलेरिया परजीवी व चिकित्सारोनाल्ड रॉस
लिंग हॉर्मोनस्टेनाच
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफआइन्योवन
चेचक का टीकाएडवर्ड जेनर
टी. बी. बैक्टीरियारॉबर्ट कोच
बी. सी. जी.यूरिन कालमेट
पेचिस तथा प्लेग की चिकित्साकिटाजाटोज

तो दोस्त आपको यह पोस्ट ” चिकित्सा से जुड़े सभी आविष्कार और वैज्ञानिकों के नाम” कैसी लगी,हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और General Knowledge in hindi से संबंधित जानकारी आप रेगुलर पाना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग VisionHindi से जुड़े रहे।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment