10 Best Apps To Save Time In Hindi समय को बचाये Apps की मदद से

HOW TO SAVE TIME IN HINDI •BEST ONLINE TIME MANAGEMENT TIPS IN HINDI

Save Time In Hindi – हम सभी जानते है कि किसी के पास भी समय नही है और लोग हर काम जल्दबाज़ी में करने में लगे हुए है।सभी लोग Work करते है लेकिन Free Time का सही से इस्तेमाल करने के बजाय उसे सोशल मीडिया आदि पर खर्च कर देते है इसका कारण Self Control का नही होना है।

कई व्यक्ति 5 मिनट का सोचकर Internet व सोशल मीडिया पर जाते है और फिर न जाने कब वो 5 मिनट 1-2 घंटे बन जाते है पता ही नही लगता है।

फिर लोग शिकायत करते है कि उनका पास समय की कमी है।जैसा कि हम जानते है समय सभी की पास 1 दिन में केवल 24 HOUR ही होते है, किसी के पास कम-ज्यादा नही तो फिर SuccessFul लोग इस बात की शिकायत नही करते।

Successful लोग टाइम की शिकायत नही करते है क्योकि वो अपने समय को Manage करने की कला जानते है और समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग खुद को Better बनाने के लिए करते है।

वेसे आपने वो Slogan सुना ही होगा “TIME IS MONEY“। इसिलए हमे समय को बेकार करनेे से बचना चाहिए जो समय एक बार निकल जाता है वो कभी लौटकर नही आता है।

समय कितना अनमोल है इस बात का अंदाजा आप कई महापुरुषों द्वारा कहे गए इन 60 Time ManageMent Quotes In Hindi को पढकर लगा सकते है।

अगर आप भी समय की कमी से परेशान है और अपना समय इंटरनेट/सोशल मीडिया पर बेकार कर देते है तो आज में आपके साथ इस Post में Tips व Apps शेयर करने जा रहा हूँ जो Time Management की Journey में आपकी मदद कर सकते है जिससे आप अपने कीमती समय का कही और बेहतर उपयोग कर सकते है।

HOW TO SAVE TIME IN HINDI / ONLINE TIME MANAGEMENT TIPS IN HINDI

10 Apps That Will Help You Save Time In Hindi
10 Apps That Will Help You Save Time

TRACK YOUR TIME समय पर नजर रखे

आपको अपने समय पर नजर रखनी चाहिए।इससे आपको पता चलेगा कि आप अपना Online ज्यादा समय कहा खर्च कर रहे है और फिर आप उसे अपने जरूरत के अनुसार Manage कर सकते है।

इसमें ये 2 Android Apps आपकी मदद कर सकते है।  

Toggal

Toggl एक Vibrate Tool है जो कि Time Tracking के लिए बहुत उपयोगी है।आप इसकी मदद से प्रोजेक्ट तैयार कर सकते है।

इसमें आपको अपनी Activity को Track करने के लिए Timer पर Tap करना होगा और Task में कोई भी नाम देना होगा (जैसे Social Site Tracker Etc) और फिर Play Button को Press करना होगा।

आप SingUp कर Free में इसका इस्तेमाल कर सकते है।आप इसे Pay कर Premium Member भी बन सकते है जिसमे आपको Schedule Reports व Time Audit जैसे Extra Feature मिलते है।

Rescue Time

यह एक Desktop Application है जो Time Tracking के लिए बहुत ही उपयोगी है।इसकी App Size भी काफी कम है जो बहुत ही कम SPACE घेरती है।

Rescue Time एंड्राइड के साथ-साथ विंडोज,लिनक्स,मैक प्लेटफार्म पर भी डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।इससे Tracking करना बहुत आसान है।

इसमे Toggal की तरह Timer सेट करने की जरूरत नही है यह अपने आप आपकी Online Activity को Track करती है।इसमें Goles Set करने और Time Log का ऑप्शन भी मौजूद है।

आप प्रोडक्टिविटी,गोल्स,और एप्लीकेशन के लिए रिपोर्ट्स चैक कर सकते है।

MAKE TO-DO LIST (टू-डू लिस्ट बनाये)

प्रतिदिन To-Do List बनाना Time Saving / Time Management का बेहतरीन तरीका है।

TO-DO List बनाकर आप अपने महत्वपूर्ण कामों को मैनेज कर सकते है और अपने समय का बेहतर उपयोग कर सकते है।

आप TO-DO List बनाने के लिए 2 पॉपुलर Online Apps का उपयोग कर सकते है।

Doris

इस App के द्वारा आप आसानी से ListWise कई TO-DO Work जोड़ सकते है साथ ही साथ उन्हें Edit भी कर सकते है और Notes भी शामिल कर सकते है।

Doris के द्वारा आप अपने Task List की प्राथमिकता को तय कर सकते है और Task की प्राथमिकता तय करने के लिए Task Position को Drag कर Set कर सकते है।

इसके द्वारा आप पता कर सकते है कि आप का काम कब हुआ और अपने Schedule को अच्छी तरह निगाह रख सकते है।आप अपने Tasks को कभी भी Restore या Delete कर सकते है।

यह Basic ,Free व वेब आधारित Tool है।

TODOLIST

ToDo List बनाने के लिए TODOLIST APP काफी पॉपुलर  है।TODOLIST में Task Add कर अपने काम की प्राथमिकता तय कर सकते है।

अपने Task / Project के लिए नोटिफिकेशन सेट कर सकते है जिससे आपको हमेशा पता होता है कि कोनसा काम कब करना है और काम कितना महत्वपूर्ण है।

यह एप्लीकेशन Task DailyGation भी कर सकती है जिससे आप प्रतिदिन की अपनी गतिविधियों पर नजर रख सकते है।

यह Best TODOLIST Application Tool Free में उपलब्ध है और मोबाइल व वेब द्वारा भी Access किया जा सकता है।

इसके प्रीमियम मेंबर बन कर आप Loaction Based Notification , Automatic Backup, Team Member Management जैसे अतिरिक्त फीचर प्राप्त कर सकते है।

इस एप्प की साइज 2MB के लगभग है और इसमे आप अपने Voice द्वारा भी Task Add कर सकते है।

MAKE YOUR PLAN प्लान तैयार करे

आप अपना समय को Best तरीके से Utilise करने के लिए आप Daily अथवा ,Weekly Plan सेट कर सकते है और अपने Activity को Schedule कर सकते है।

इससे आपको Time Management करने में आसानी होगी और आप अपने टाइम को Batter Utilise कर पाएंगे।इसके लिए कुछ Best Online Apps है जिनका आप Use कर सकते है।

WEEK PLAN

जैसा कि नाम से स्प्ष्ट है आप इसमें एक बार अपना Week Plan सेट कर देख सकते है।पूरे सप्ताह आपको क्या-क्या काम है?।इसमें App में Goals और Role Section बने हुए है।

आप सप्ताह के किसी भी दिन नया काम जोड़ सकते है और अपने अनुसार म्हवत्वपूर्ण काम में बदलाव कर सकते है।यह Weekly के साथ-साथ मासिक प्लान भी Offer करते है।

Weekis

इसके द्वारा भी आप Weekly Plan Set कर सकते है ।Weekis एक Basic और Simple Weekly Planner है।

इसकी मदद से आप अपने साप्ताहिक दिनचर्या पर नजर रख सकते है और अपने Task List को दुबारा Arrange भी कर सकते है।

इसे उपयोग करने के लिए आप फ्री Account बना सकते है जिसमे आपका सभी डेटा Future के लिए सेव हो जाएगा।यह एक वेब आधारित Application है।

Conclusion On 10 Apps That Will Help You Save Time In Hindi

इसके अलावा भी कई Online Tools व Application Play Store पर उपलब्ध है जिनके द्वारा आप अपने समय की बचत(Save Time In Hindi) कर सकते है।

आप हमें Comment द्वारा भी सुझाव दे सकते है जो Time Management Tips में अन्य लोगों के लिये मददगार हो।

और आपको यह पोस्ट “HOW TO SAVE TIME IN HINDI । ONLINE TIME MANAGEMENT IN HINDI” कैसी लगी जरूर बताएं।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

1 thought on “10 Best Apps To Save Time In Hindi समय को बचाये Apps की मदद से”

Leave a Comment