अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपने Online/ Offline किसी प्रकार से Railway Ticket Book किया होगा।
इस रेलवे टिकट में ऊपर की ओर 10 अंकों का यूनिक नंबर दिया होता है जिसे की PNR कहा जाता है।क्या आप Full Form Of PNR से वाकिफ है।
PNR के बारे में लोगों को पता नहीं होता है तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि PNR क्या है? पीएनआर की फुल फॉर्म क्या होती है? (Full Form Of PNR In Hindi)।
FULL FORM OF PNR IN HINDI
PNR Full form Is Passenger Name Record.
पीएनआर की फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड होती है। अर्थात पैसेंजर नेम रिकॉर्ड एक ऐसा 10 अंकों का यूनिक नंबर होता है जिसमें यात्री की Personal जानकारी Railway,Airlines व Travel Industries में Computer Reservation Center(CRS) में Save रहती है।
PNR NUMBER 10 अंको का होता है जो कि 3 व 7 नंबर का Combination होता है।For Example (123-4567890)।
PNR NUMBER को सर्वप्रथम Introduce एयरलाइंस के द्वारा किया गया था क्योंकि यात्री को एक से ज्यादा Flight में Travle करने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
PNR कैसे Helpful है।
- यह Inquiry करने की सुविधा देता है।
- Train Status की जांच करने में मदद करता है।
- Train Seat को Find करने में मदद करता है।
- Cashless and digitized economy के लिए भी यह ज़रूरी है।
HOW TO CHECK PNR NUMBER ON A TICKET?
अब हम बात करते हैं कि आप PNR NUMBER को एक टिकट पर कैसे देख सकते हैं।
तो जैसा कि हमने बताया कि PNR NUMBER 10 अंकों का होता है जो कि 3 व 7 नंबरों को Combinatation होता है और यह आप टिकट के सबसे ऊपर की ओर लेफ्ट कॉर्नर में अवेलेबल होता है।इसे आप नीचे चित्र में देख सकते है।
How To Check PNR STATUS ONLINE?
PNR STATUS को कैसे चेक किया जा सकता है? PNR STATUS को चेक करने के लिए कुछ ही तरीके है।हमने यहाँ PNR STATUS ONLINE /OFFLINE CHECK करने के कुछ तरीके बताये है।
- PNR STATUS ONLINE CHECK करने के लिए आप रेलवे की OFFICIAL WEBSITE IRCTC पर जा सकते है।
- Irctc की साइट पर जाने के बाद PNR STATUS पर क्लिक करे।
- फिर इसमें अपना 10 नंबर का PNR NUMBER डालकर आप अपना PNR STATUS चेक कर सकते है।
- Through Sms Service
- Many Popular Website Give Option To Check PNR STATUS ONLINE
- Check On Final Reservation Chart
- Railway Check Counter At Railway Station
Conclusion Of Full Form Of PNR IN HINDI-
तो दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट Full Form Of PNR In Hindi कैसी लगी।इसमें हमने PNR का क्या मतलब है?PNR STATUS कैसे चेक करें?, के बारे में जाना।
LIST OF AMAZING SHORT WORDS Full Form of 150+ In hindi
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूले।