Disappearing Messages Meaning In Hindi – व्हाट्सएप दुनिया का एक बहुत ही फेमस फ्री मैसेजेस प्लेटफार्म है जिसका उपयोग अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं ।यदि आप व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर है तो हाल ही में आपने व्हाट्सएप के एक नए फीचर “डिसअपीयरिंग मैसेज” देखा होगा तो आज इस आर्टिकल में हम whatsapp के नए फीचर के बारे में जानेंगे कि Disappearing Message क्या होते है? “Disappearing Messages Meaning In Hindi“।
Disappearing Messages Meaning In Hindi
व्हाट्सएप्प में Disappearing message का मतलब है “गायब होने वाले मैसेज” अर्थात ऐसे मैसेज जो भेजने के बाद एक तय समय मे अपने आप उस Chatbox से हमेशा के लिए डिलीट हो जाये।
व्हाट्सएप्प में Disappearing Messages के लिए 7 दिन का समय रखा गया है, अतः 7 दिन बाद किये गए मैसेज उस चैट से अपने आप डिलीट हो जायेगे।
Disappearing Messages Feature को कैसे चालू करें?
इस Feature को on करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- Whatsapp में किसी भी Person (व्यक्ति) या ग्रुप की Chat खोले।
- अब ऊपर प्रोफाइल के Right Side में नाम पर क्लिक करे।
- अब इसमें Disappeared Message ,के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे on कर दे।
- अब आपने Disappearing Messages Feature को चालू कर दिया है।
Disappearing Messages में इन बातों का रखे ध्यान
- इस Feature को Chat में दोनों उपयोगकर्ता में से कोई भी बंद कर सकता है।
- इस फीचर में भेजे गए संदेश को फॉरवर्ड करने पर Forwarded Message डिलीट नही होंगे।
- Disappearing Message का यूजर के द्वारा स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है ,अतः गायब होने वाले मैसेज किसी अविश्वशनिय व्यक्ति को न भेजे।
तो दोस्तो आपको यह पोस्ट “Disappearing Messages Meaning In Hindi” कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये।