DIGITAL MARKETING Kya Hai?डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार 7 Popular Types

Digital Marketing Kya Hai -वर्तमान में इंटरनेट का रुझान बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन क्षेत्र में में कई नए कैरियर के अवसर देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक नया क्षेत्र उभरकर आया है जो की है डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)। इंडिया को डिजिटल बनाने के लिए “डिजिटल इंडिया” को बहुत बढ़ावा मिला था तो जाहिर सी बात है आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी पता होना चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग को इंटरनेट मार्केटिंग/ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है।

वर्तमान में Online Shopping,Ticket Booking, FOOD Order या कोई भी online Order Placement करने से पहले 80% Users उस बारे में Research करते है इसीलिए Digital Marketing के द्वारा Companies, Bloggers, E-Commerce Platform आदि को internet के माध्यम से इन Users तक पहुचने के लिए Digital Marketing की जरूरत पड़ती है ताकि ऑनलाइन मार्केटिंग के business में इतना महत्वपूर्ण होने व इसका उपयोग से ज्यादा फायदा उठाने के लिए Digital Marketing Managers की ज़रूरत पड़ती है।

Digital Marketing Kya hai
Digital Marketing Kya Hai

बदलते दौर के साथ आज मार्केटिंग का तरीका बदल गया है,पहले की तरह आज घर घर जाकर प्रोडक्ट/बिजनेस की मार्केटिंग करना संभव नहीं है।आज ऑनलाइन क्षेत्र में कई नई ऑनलाइन बिजनेस विद्यमान है जिन्हें अपनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन किसी भी ऑनलाइन बिजनेसेस को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग की आवश्यकता होती है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को बिजनेस से जोड़ा जा सके और इसी के तहत डिजिटल मार्केटिंग का उदय हुआ है तो आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि:-

  • Digital Marketing Kya Hai /Online Marketing क्या है?
  • Types Of Digital Marketing(डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार)
  • Advantage Of Digital Marketing(डिजिटल मार्केटिंग के फायदे)
  • online Digital Marketing Course( डिजिटल मार्केटिंग कोर्स)
  • Top Assets Of Digital Marketing
  • Career And Jobs In Digital Marketing

Digital Marketing Kya Hai? (What is Digital Marketing In Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? जैसा कि देखने से ही पता चल रहा है कि डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है – डिजिटल और मार्केटिंग।

तो चलिए जानते इन दोनों शब्दों का क्या अर्थ निकलता है।

Digital(डिजिटल):-

डिजिटल को सामान्यतया इंटरनेट/कंप्यूटर/स्मार्टफोन से जोड़ा जाता है ऐसे में जो भी डिवाइस इंटरनेट के माध्यम से चलते हैं,वह सभी डिजिटल के अंतर्गत आते है।डिजिटल का हिस्सा दुनिया के वे सब व्यक्ति है जो कि किसी भी माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

Marketing(मार्केटिंग):-

मार्केटिंग का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है विपणन। मार्केटिंग के द्वारा अपनी Services या Product को लोगों तक पहुंचाने के लिए जो भी तरीके अपनाए जाते हैं,उसे मार्केटिंग कहते हैं। शुरुआत में किसी प्रोडक्ट के बारे में केवल उसके उपभोक्ता जानता है जो किसी भी नए प्रोडक्ट के बारे में लोगों तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है।

वह सभी Marketing जो Digital Devices(Computer/ Smartphone etc) के उपयोग से की जाती है Digital Marketing कहलाती है।

अर्थात इन दोनों को मिलाने पर डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है कि INTERNET के द्वारा अपने प्रोडक्ट/सर्विस/व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर उन्हें Attract&Convert करना। डिजिटल मार्केटिंग में सफलता की प्रायिकता उतनी अधिक होगी जितना अधिक वह प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचेगा।

Digital Marketing के अंतर्गत Social Media, Websites,Seo आदि का सहारा लिया जाता है।

Types OF DIGITAL MARKETING IN HINDI ( डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार)

डिजिटल मार्केटिंग कई प्रकार की होती है।इसमें डिजिटल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग किया जाता है जिससे कि अधिक से अधिक कस्टमर तक पहुंचा जा सके।हर व्यवसाय व सर्विस के लिए डिजिटल मार्केटिंग के अलग अलग माध्यम से लोगो तक पहुंचना,उन्हें ज्यादा फायदा दे सकता है तो चलिए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या है(Types of digital Marketing)।

डिजिटल मार्केटिंग वैसे तो कई प्रकार से की जा सकती है लेकिन यहां पर बेस्ट Digital Marketing Platform के बारे में बात करेंगे जिन Digital Marketing strategies का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है।वैसे तो Business Promotion के लिए Internet पर की जाने वाली सभी Activity Internet Marketing का ही हिस्सा होती है।

SMM (SOCIAL MEDIA MARKETING)(सोशल मीडिया मार्केटिंग)

सोशल मीडिया इंटरनेट पर सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।Social Media Marketing ,Digital Marketing का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Social Media Marketing में Social Platform या Websites का उपयोग करके अपने Product/Services को Promote किया जाता है।”

SOCIAL MEDIA PLATFORM में फेसबुक Number 1 प्लेटफार्म है।इसके बाद Youtube,Twitter, Instagram व Snapchat आते है।सोशल मीडिया मार्केटिंग में Product को प्रमोट करने के लिए सभी Social Network Sites का ज्ञान होना चाहिए।सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा Target Audiance तक आसानी से पहुँच सकते है और यह सस्ती भी होती है।

CONTENT MARKETING (कंटेंट मार्केटिंग)

Content Marketing एक ऐसी कला है,जिसमें कोई Marketer, StoryTelling व ValueAble Information Provide करके अपने ब्रांड के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करता है और Target Audiance को कंपनी के लिए एक Profitable Coustmer के रूप में Convert करने का काम करता है।

CONTENT MARKETING का लक्ष्य विज्ञापन से परे हटकर Partner Users के साथ एक Healthy Relationship बनाना होता है।Content Marketing,Content पर निर्भर होती है और SEO MARKETING से जुड़ी होती है।

SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)

“Search Engine Optimization एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर Content को Optimize कर Organic एंड Natural Traffic को Blog पर लाने के लिए Target किया जाता है।”

Search Engine Optimization में सर्च इंजन जैसे कि Google,Bing,Yahoo में सर्च किए गए कि Keyword का उपयोग उस वेबसाइट या ब्लॉग पर किया गया हो तो उस Website को Search Engine, Seo के अनुसार वरीयता देता है।वेबसाइट या ब्लॉग का Seo कई प्रकार से किया जाता है जिनमें से कुछ को गूगल पसंद करता है और कुछ गलत Seo Technices को गूगल ना पसंद करता है और इन गलत Seo Technices के कारण गूगल वेबसाइट को Penalize कर सकता है।

Search Engine Optimization,सोशल मीडिया मार्केटिंग व कंटेंट मार्केटिंग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

SEM (SEARCH ENGINE MARKETING)

SEM या सर्च इंजन मार्केटिंग में सर्च इंजन से Paid Traffic को प्राप्त किया जाता है।सर्च इंजन कुछ पैसे चार्ज करके किसी Keywords के लिए Ad Space देता है और particuler keyword के लिए एड्स को शो करवाया जाता है।

गूगल सर्च इंजन में Ads को दिखाने के लिए Google Adword तथा Bing सर्च में Ads दिखाने के लिए Bing Ads पर Singup किया जाता है|

उदाहरण के तौर पर सर्च इंजन में जब भी कोई Keyword सर्च किया जाता है तो सबसे ऊपर 2 से 3 रिजल्ट को दिखाया जाता है वह Advertiser द्वारा Paid होते हैं और Side में उनपर Ad लिखा होता है।

PPC (Pay Per Click Advertising)

PPC ADVERTISING में ADVERTISER के द्वारा विज्ञापन पर PER CLICK के हिसाब से चार्ज PAY किया जाता है।इस प्रकार के विज्ञापन का अवसर SEM के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी देते है।

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग में ब्लॉग या वेबसाइट Owner किसी कंपनी के Affiliate link को यूज़ करके अपने ब्लॉग यूजर्स को उस company के Prodcut या service लेने के लिए Link के माद्यम से भेजते है,इसके लिए उस कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन Blog Owner को दिया जाता है।Affiliate Marketing का प्रयोग Blog/Website Owner सबसे ज्यादा करते है।

Affiliate Marketing को सोशल मीडिया,Youtube, Blog आदि के द्वारा कर सकते है।

Email Marketing(ईमेल मार्केटिंग)

ईमेल मार्केटिंग पिछले कुछ समय में बहुत ही तेजी से बड़ा है।ईमेल मार्केटिंग सबसे ज्यादा कन्वर्जन रेट देने वाली मार्केटिंग है।इसके लिए आपको यूज़र्स का ईमेल को Collect करना होता हैं और उन्हें समय-समय पर अपने सर्विस/प्रोडक्ट/कंटेंट आदि के बारे में Mails के द्वारा अपडेट देना होता है।

Advantage Of Digital Marketing(डिजिटल मार्केटिंग के फायदे)

  1. DIGITAL MARKETING ,Traditional Marketing से सस्ती होती है।
  2. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा SERVICE से RELATED यूजर को TARGET कर सकते है।
  3. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में Affordable Price में पहुंच बना सकते है।
  4. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने विज्ञापन के Measueable Result का डाटा ट्रैक कर सकते हैं।
  5. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ऑनलाइन सेल्स व Conversion rate को बढ़ा सकते है।
  6. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा blog content या प्रोडक्ट/Digital Services आदि को User to User कनेक्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते है।
  7. डिजिटल मार्केटिंग को Internet से सिख सकते है।इसके लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नही होती है।

Online Digital Marketing Course(ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे?)

ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत से कोर्स अवेलेबल मिलेंगे।इंटरनेट पर Digital Marketing Course सर्च कर सकते हैं।इसी के साथ ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स गूगल के द्वारा भी करवाया जाता है।

Digital Marketing में Social Media Presence, SEO,SEM,INTERNET KNOWLEDGE ,WEBSITE CONTENT Writting Skill व Advertisement Campaign आदि की नॉलेज महत्वपूर्ण होती है।

ऑफ लाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की बात करें तो इस Course के लिए 20 से 50 हज़ार तक चार्ज कर लिया जाता है लेकिन फिर भी वह पूर्णता हासिल नहीं हो पाती है।डिजिटल मार्केटिंग एक बदलाव वाला क्षेत्र है जिस में लगातार सीखने की जरूरत होती है और इसे ऑनलाइन सस्ते में और आसानी से सीखा जा सकता है।

Top Assets Of Digital Marketing

डिजिटल मार्केट के लिए Assets होते हैं जो कि आपके पास उपलब्ध होना चाहिए तो चली जानते हैं कि Digital Marketing Assests कोनसे है।

  1. आपकी Website/Blog
  2. ब्लॉग कंटेंट
    • (Blog Content)
  3. INFOGRAPHICS
  4. E-Books Or WHITE PAPERS
  5. Social Media Channels
    • (Facebook,Youtube,Instagram,Twitter Etc)
  6. Branding Assets
    • (Logos,Fonts Etc)
  7. Earned Online Coverage
    • (Social Media,PR व REVIEWS)

Career And Jobs In Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग में करियर एंड जॉब्स)

शौकिया तौर पर डिजिटल मार्केटिंग को किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है. लेकिन इस डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता है.अगर आप Students Marketing,Communication या फिर Graphic Design में Graduate हैं,वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं.

Jobs In Digital Marketing:-

  1. Web Designer (वेब डिज़ाइनर)
  2. Content Marketing Manager(कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर)
  3. SOCIAL MEDIA MANAGEMENT (सोशल मीडिया मैनेजमेंट)
  4. APP DESIGNER (एप्प डिज़ाइनर)

डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छे Scope हैं. वे इन जगहों पर काम कर सकते हैं

  1. Digital Marketing Agency (डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी)
  2. E-Commerce Company (ई-कॉमर्स कंपनी)
  3. Online Shopping Websites (देशी और विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स)
  4. Service Providing Companies (सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज)
  5. RETAIL Companies (रिटेल कंपनीज)

डिजिटल मार्केटिंग एक ट्रेंडिंग क्षेत्र है।यहां पर आने वाले समय में जॉब्स की मांग काफी बढ़ने वाली है तो डिजिटल मार्केटिंग के लिए लगातार सीखते रहने का प्रयास कर सकते हैं।

Digital marketing videos in Hindi

How to Earn money with Digital Marketing

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल “Digital Marketing Kya Hai?डिजिटल मार्केटिंग कैसे काम करती है?डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार होते हैं?डिजिटल मार्केटिंग में करियर/जॉब्स के क्या अवसर मौजूद है और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे सीख सकते हैं ?इसके क्या फायदे हैं”।

आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और इसे इस आर्टिकल में आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूलें।

Tags:-डिजिटल मार्केटिंग क्या है,डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे,डिजिटल मार्केटिंग में करियर,डिजिटल मार्केटिंग कोर्स,ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है,DIGITAL MARKETING IN HINDI,DIGITAL MARKETING KYA HAI ,DIGITAL MARKETING TYPES IN HINDI FREE DIGITAL MARKETING COURSE

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

5 thoughts on “DIGITAL MARKETING Kya Hai?डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार 7 Popular Types”

    • धन्यवाद ब्लॉग पर आने व पोस्ट को पसन्द करने के लिए….ऐसे ही ब्लॉग पर आते रहे व हमसे जुड़े रहे।

      Reply
  1. बहुत ही अच्छा ब्लॉग है, डिजिटल मार्केटिंग की पूर्ण जानकारियों है इसमें।

    Reply

Leave a Comment