Mobile Phone से Canara Bank Balance Kaise Check kare?
नमस्कार दोस्तों,अगर आप 2G,3G ,4G ,FEATURE Mobile Phone से Canara Bank का Balance Check करना चाहते हैं तो आपको यह लेख पूरा ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए।
COVID-19 की वजह से पूरे देश के सभी बैंक बंद हैं।अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कोरोना वायरस के चलते बैंक जैसे पब्लिक प्लेसेस पे जाना भी खतरे से खाली नहीं है।
ऐसे में अगर आप 4G फ़ोन न होने के बाद भी अपने बैंक का बैलेंस 2G फ़ोन से चेक कर पाएं तो?
आइये जानते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है।
SMS या Missed Call से Canara Bank Balance kaise check kare?
SMS या Missed Call से अपने बैंक खाते का बैलेंस जानने के लिए आपका नंबर बैंक के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपका नंबर बैंक के पास रजिस्टर्ड है तो आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Canara bank balance check number पे कॉल करें।
- 09015483483
- यह कॉल अपने आप कट जायेगा।
- इस कॉल के कटने के बाद आपको बैंक बैलेंस आपके मैसेज में तुरंत मिल जायेगा।
Missed Call से Canara Bank Mini Statement कैसे प्राप्त करें?
Mini Statement में आप को आपके आखिरी 5 transactions की जानकारी आपके फ़ोन नंबर पे दी जाती है। इस फीचर को आप Missed call से भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पे कॉल करें।
- 09015734734
- आपका कॉल अपने आप कट जायेगा।
- कॉल कटने के बाद आपको आपकी आखरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी आपके मैसेज में मिल जाएगी।
हिंदी में अपने बैंक की आखिरी 5 transactions कैसे जानें?
- हिंदी में अपने बैंक की आखिरी 5 Transactions के बारे में जानने के लिए 09015613613 नंबर पे मिस्ड कॉल दें।
- मिस्ड कॉल कटने के बाद आपके बचत खाते की आखिरी 5 ट्रांसक्शन्स की जानकारी आपको मैसेज द्वारा हिंदी में प्राप्त करवाई जायेगी ।
PFMS पोर्टल पर Scholarship व Subsidy जानकारी चेक कैसे करे।Bank List
आपको यह पोस्ट “कैनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से” कैसी लगी,comment में ज़रूर बताये।