राजस्थान अनुप्रति योजना का पूर्ण परिचय – Rajasthan Anuprati Yojana 2021
अनुप्रति योजना राजस्थान राज्य के नागरिकों के लिए बनाई गई है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2005 में शुरू की गई तथा वर्ष 2012 में इस योजना में व्यापक स्तर पर परिवर्तन किए गए।
यह योजना राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा विशेष पिछड़ा वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों के अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा, आईआईटी (IIT) , आईआईएम (IIM), सीपीएमटी (CPMT) एवं राजकीय इंजीनियरिंग , मेडिकल कॉलेज आदि में चयन होने पर आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।
अनुप्रति योजना से लाभान्वित वर्ग
- राजस्थान राज्य के उम्मीदवार
- अनुसूचित जाति ,
- अनुसूचित जनजाति एवं
- अन्य पिछड़ा वर्ग,विशेष पिछड़ा वर्ग
- सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार एवं
- अल्पसंख्यक वर्ग।
अनुप्रति योजना (Anuprati Yojana) के लिए पात्रता
- अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- माता -पिता की आय को सम्मिलित करते हुए (यदि है तो) ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
- अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया गया।
अनुप्रति योजना प्रोत्साहन राशि
अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण –
- प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹65,000 दिए जाते हैं।
- मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹30,000 दिए जाते हैं।
- साक्षात्कार में अंतिम रूप से चयन होने पर 5000 रुपए दिए जाते हैं।
- कुल मिलाकर सिविल सेवा परीक्षा में ₹100000 की सहायता प्रदान की जाती है।
राजस्थान की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण –
- प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹25000 दिए जाते हैं।
- मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹20000 दिए जाते हैं।
- साक्षात्कार मैं उत्तीर्ण एवं अंतिम रूप से चयन होने पर ₹5000 दिए जाते हैं।
- कुल मिलाकर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
अनुप्रति योजना में आवेदन की प्रक्रिया
लाभार्थी किसी भी ईमित्र केंद्र के माध्यम से या विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
- Anuprati Yojana Rajasthan आवेदन प्रकिया के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक साइट पर जाना है।
- यहा आपको नीचे सभी निर्धारित परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म की लिंक दी गई हैं।
अनुप्रति योजना में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र और
- प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने का प्रमाण पत्र
अनुप्रति योजना के लिए संपर्क सूत्र
इस योजना के लिए संबंधित जिले के जिला अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय एवं विभाग द्वारा स्थापित किए गए कॉल सेंटर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Toll free no. – 1800-180-6127
तो यह थी Rajasthan Anuprati Yojana की पूरी जानकारी। ऐसी ही अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।